ek sayri

Wednesday, March 23, 2011

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

आज कल देश में जो कुछ भी हो रहा है उसे देख कर ऐशा लग रहा है की आने वाले वक्त में हिंदुवो की दशा अति दयनीय होगी,और दूसरी कौम हिन्दू धर्म पर भरी पड़ेंगी,इस देश में सभी जाती वर्गो को सामान रूप मान्यता और रहन सहन की आजादी मिलने के बावजूद,लड़ाई झगडे,मारकाट की घटनाये सामने आ रहीं है,हमारा देश हिन्दू हिंदी हिंदुस्तान के नाम से प्रशिध है.और हिन्दू रास्ट्र होने के बाद भी सभी जाती वर्गो को समान अधिकार दिया गया है,जबकि विदेशो में ऐशा नहीं है,मुस्लिम राष्ट्रों में केवल मुस्लिमो को ही उस देश की सरकार मान्यता देती है,अमेरिका लन्दन आदि देशो में केवल इसाइयों  को ही नागरिकता हासिल है,लेकिन हमारे देश में सभी को नागरिकता और आजादी दी गयी है,फिर हिन्दू प्रधान देश में हिंदुवो से ही भेद भाव क्यों,

No comments:

Post a Comment