ek sayri

Saturday, March 26, 2011

भ्रष्ट लोकतंत्र

आज हमारा देश चौतरफा भ्रस्टाचार से घिरा हुआ है,आज कल हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है,वो हमारे कल के लिए बहुत ही चिंता का बिषय है,चारो तरफ भ्रस्टाचार का माहोल बना हुआ है,और महंगाई तथा बेरोजगारी बढ़ता जा रहा है,आज केंद्र की सरकार में जो जो घोटाले हो रहे है,और विकिलीक्स चैंनल द्वारा जो जो कुलासे हो रहे है,उससे केद्रीय सरकार की सारी कलई खुल कर सामने आ गयी है,और केंद्र के सारे राजनेता संसद में सफाई देते दिखाई दे रहे है,लेकिन केंद्र और विप्क्क्ष में जो कुछ जो कहासुनी का दौर चल रहा है,उसे देखकर जनता यह नहीं समझ पा रही है की ये केंद्र और विपक्ष की कहासुनी कहा तक चलेगी,केंद्र सारे राजनेताओ  भ्रस्टाचार में लिप्त  होना और देश को जोड़ने की जगह उसे बटने की बात कहना,उत्तर और पश्चिम में भेद भाव रखना,तिरंगे का हर जगह लहराने का अधिकार सभी राज्यों में समान रूप से होते हुवे भी जम्मू कश्मीर  में तिरंगे को न लहराने देना,ये देश को उन्नत्ति की ओर न ले जाकर देश महान अन्धकार की ओर ले जा रहा है,इससे आतंक वाद बढेगा,

No comments:

Post a Comment