ek sayri
-
Read Puran, Listen Puran, temple, India, Read Ved, Ved in hindi, Puran in Hindi, Rig ved, Sam ved, yajur ved, atharva ved, hind...
-
तंत्र-मंत्र-यंत्र
-
Sunday, January 23, 2011 आज मुझे कंप्यूटर से फ्री में कॉल करने की बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है आप भी देखे इस जानकारी को स्काइप के आने क...
-
होली स्पेशल मेरी तरफ़ से सभी मित्रो, को दिल से गले मिल कर लाल , गुलाबी , हरी , बसन्ती र॑ग भरी शुभ-कामनाये खेतों में सरसों के फूलने क...
-
http://brajprarthna.blogspot.com/
-
ऑनलाइन मूवी देखे
-
अपनी पसन्द के गाने सुने
-
विकिपीडिया:इण्टरनेट पर हिन्दी के साधन--- http://hi.wikipedia.org/wiki/Web_Hindi_Resources
Monday, March 28, 2011
Sunday, March 27, 2011
Saturday, March 26, 2011
भ्रष्ट लोकतंत्र
आज हमारा देश चौतरफा भ्रस्टाचार से घिरा हुआ है,आज कल हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है,वो हमारे कल के लिए बहुत ही चिंता का बिषय है,चारो तरफ भ्रस्टाचार का माहोल बना हुआ है,और महंगाई तथा बेरोजगारी बढ़ता जा रहा है,आज केंद्र की सरकार में जो जो घोटाले हो रहे है,और विकिलीक्स चैंनल द्वारा जो जो कुलासे हो रहे है,उससे केद्रीय सरकार की सारी कलई खुल कर सामने आ गयी है,और केंद्र के सारे राजनेता संसद में सफाई देते दिखाई दे रहे है,लेकिन केंद्र और विप्क्क्ष में जो कुछ जो कहासुनी का दौर चल रहा है,उसे देखकर जनता यह नहीं समझ पा रही है की ये केंद्र और विपक्ष की कहासुनी कहा तक चलेगी,केंद्र सारे राजनेताओ भ्रस्टाचार में लिप्त होना और देश को जोड़ने की जगह उसे बटने की बात कहना,उत्तर और पश्चिम में भेद भाव रखना,तिरंगे का हर जगह लहराने का अधिकार सभी राज्यों में समान रूप से होते हुवे भी जम्मू कश्मीर में तिरंगे को न लहराने देना,ये देश को उन्नत्ति की ओर न ले जाकर देश महान अन्धकार की ओर ले जा रहा है,इससे आतंक वाद बढेगा,
Thursday, March 24, 2011
Wednesday, March 23, 2011
कम्पयूटर मे टीवी और रेडियो
कम्पयूटर मे टीवी और रेडियो
अगर आपका टीवी देखने का मन हे तो आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे आप अपने कम्पयूटर मे डालकर टीवी और रेडियो सुन सकते है
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
आज कल देश में जो कुछ भी हो रहा है उसे देख कर ऐशा लग रहा है की आने वाले वक्त में हिंदुवो की दशा अति दयनीय होगी,और दूसरी कौम हिन्दू धर्म पर भरी पड़ेंगी,इस देश में सभी जाती वर्गो को सामान रूप मान्यता और रहन सहन की आजादी मिलने के बावजूद,लड़ाई झगडे,मारकाट की घटनाये सामने आ रहीं है,हमारा देश हिन्दू हिंदी हिंदुस्तान के नाम से प्रशिध है.और हिन्दू रास्ट्र होने के बाद भी सभी जाती वर्गो को समान अधिकार दिया गया है,जबकि विदेशो में ऐशा नहीं है,मुस्लिम राष्ट्रों में केवल मुस्लिमो को ही उस देश की सरकार मान्यता देती है,अमेरिका लन्दन आदि देशो में केवल इसाइयों को ही नागरिकता हासिल है,लेकिन हमारे देश में सभी को नागरिकता और आजादी दी गयी है,फिर हिन्दू प्रधान देश में हिंदुवो से ही भेद भाव क्यों,
Tuesday, March 22, 2011
VED-PURAN
Read Puran, Listen Puran, temple, India, Read Ved, Ved in hindi, Puran in Hindi, Rig ved, Sam ved, yajur ved, atharva ved, hindu, hinduism, religious book, Agni Puran,Bhagvat Puran,Bhavishya Puran,Brahma Puran,Brahmand Puran,Garuda Puran,Kurma Puran,Ling Puran, Markandya Puran,Matsya Puran,Narad Puran,Narsimha Puran,Padma Puran,Shiv Puran,Skand, Vaivatra Puran,Vaman Puran,Varah Puran,Vishnu Puran, VED, VEDA, Vedas, PURAN, PURANA, HINDU DHARMA, HINDU DHARM, HINDU, DHARMA, DHARM, INDIAN RELIGION, Hindu Religion, Hindu Scriptures, Scriptures, Hinduism, India, Indian heritage, world religion, ISLAM
|
मनुष्य की कल्पनाये या हकीकत
मनुष्य की कल्पनाये या हकीकत
जापान में नौ रिक्टर पैमाने पर आए भूकम्प और उसके बाद आई सुनामी के कारण 8,600 से अधिक लोग मारे गए और 12,800 से अधिक लोग लापता हैं। जापान में तबाही मचाने वाला भूकम्प टेक्टोनिक प्लेट के खिसकने के कारण पैदा हुआ। टेक्टोनिक प्लेट के खिसकने के कारण समुद्र तल का एक हिस्सा ऊपर उठ गया। इससे समुद्र में एक विशाल जल राशि ऊपर उठ गई, जिससे विध्वंसकारी सुनामी पैदा हुई।
सबसे पहले तो ये मूवी डाउनलोड करे जो हकीकत में बदल चुकी है । जापान में जो भी हुवा वो इस मूवी में पहले ही दिखा दिया गया था इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मूवी इंग्लिश में है ।
बहुत से वैज्ञानिको का यह कहना है कि 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी । ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि 2012 में दुनिया ख़त्म होती है या नहीं इस मूवी में 2012 के बारे में ही बताया गया है अगर आप भी 2012 कि हकीकत देखना चाहते है तो इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे । ये मूवी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में है
ये एक ऐसी मूवी है जिसमे ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया गया है कि आने वाले वक्त में दुनिया जम जाएगी । इस बहतरीन मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मूवी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में है ।
क्या पता आने वाला कल केसा हो जो इन सब मूवी में दिखाया गया है वो सच भी हो सकता है और नहीं भी वो तो वक्त आने पर ही पता चलेगा
इस विनाशकारी हकीकत को कल्पनाओ के रूप में एक मूवी में उतारा गया है ! इस मूवी पर जापान में रोक लगा दी गई है ! जिसने भी ये मूवी बनायीं है उसने कभी नहीं सोचा होगा कि वो जो मूवी बना रहा है वो इतनी जल्दी हकीकत में बदल जाएगी और हजारो लोगो कि जिन्दगी ख़त्म कर देगी !
कुछ और भी ऐसी मूवी है जिसमे हमारे आने वाले कल को दिखाया गया है। एक मूवी तो हकीकत में बदल गई है। कुछ मूवी है जो पता नहीं हकीकत में बदलेगी या नहीं ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा । आज कि पोस्ट में मैं ऐसी ही तीन मूवी लेकर आया हु जिसे देखकर आने वाले कल का पता चलेगा ।
सबसे पहले तो ये मूवी डाउनलोड करे जो हकीकत में बदल चुकी है । जापान में जो भी हुवा वो इस मूवी में पहले ही दिखा दिया गया था इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मूवी इंग्लिश में है ।
बहुत से वैज्ञानिको का यह कहना है कि 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी । ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि 2012 में दुनिया ख़त्म होती है या नहीं इस मूवी में 2012 के बारे में ही बताया गया है अगर आप भी 2012 कि हकीकत देखना चाहते है तो इस मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे । ये मूवी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में है
ये एक ऐसी मूवी है जिसमे ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बताया गया है कि आने वाले वक्त में दुनिया जम जाएगी । इस बहतरीन मूवी को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे ये मूवी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में है ।
क्या पता आने वाला कल केसा हो जो इन सब मूवी में दिखाया गया है वो सच भी हो सकता है और नहीं भी वो तो वक्त आने पर ही पता चलेगा
होली स्पेशल
होली स्पेशल
मेरी तरफ़ से सभी मित्रो, को दिल से गले मिल कर लाल,गुलाबी, हरी, बसन्ती र॑ग
भरी शुभ-कामनाये
भरी शुभ-कामनाये
खेतों में सरसों के फूलने के साथ एक पीली मखमली चादर कालीन की तरह फैल जाती है। यह पहली सूचना है। वसंत के जल्दी ही आ पहुंचने की। हाड़ कंपाने वाले जाडे का जाना लोगो को उमंग से भर देता है जिसका क्लाइमैक्स देखने को मिलता है रंगो के त्योहार होली मे
भारत के बाहर बसने वाले हिन्दुस्तानियो के दिल
आज भी होली के दिन रंगों से मचल जाते है
भारत में वह आज नहीं पर जहाँ है वहां अपने सिने में
एक नन्हा भारत बनाकर, वो भी यारो होली मनाते है
आज भी होली के दिन रंगों से मचल जाते है
भारत में वह आज नहीं पर जहाँ है वहां अपने सिने में
एक नन्हा भारत बनाकर, वो भी यारो होली मनाते है
एक जमाना था जब होली गाने वाले झुंड बनाकर घर-घर बधाइयां देने पहुंचते थे। उनका स्वागत गुझियो ओर ठंडाई के गिलासो से किया जाता था। आज पश्चिमी आधुनिकीकरण वाले फैशन के मारे शहरी हिंदूस्तानियो को लगता है कि ठांडाई बिना भांग के बनती ही नही और यह सिर्फ गवारो के नशे की चीज है। असली ठांडाई का हमारी पंरम्परा मे बडा प्रतीकात्मक महत्व था। इसको पीकर इस बात की घोषणा की जाती थी कि लो जाडा खत्म हुआ गर्मी जल्दी ही आ पहुंचेगी
होली आई, होली आई
रंग बिरंगी होली आई।
धूम मचाती होली आई,
घर घर में खुशियॉ लाई।
बच्चो की यह टोली आई,
हाथ में पिचकारी आई,
रंग गुलाल उड़ाती आई,
होली आई, होली आई।
रंग बिरंगी होली आई।
धूम मचाती होली आई,
घर घर में खुशियॉ लाई।
बच्चो की यह टोली आई,
हाथ में पिचकारी आई,
रंग गुलाल उड़ाती आई,
होली आई, होली आई।
जहां दुसरे त्योहारो मनाना या न मनाना आदमी की मर्जी पर था, वही होली कोई चाहे या न चाहे उसे खेलनी ही होती थी। यदि किसी ने डरकर घर मे छिपने की कोशिश की तो दरवाजा पीट पीट कर कई बार तो दरवाजा तोड़ कर होली खेलने के लिए निकाला जाता था। फिर एक साथ सब लोग एक व्यक्ति पर टूट पड ते थे। जिस तरह लोग दशहरे पर जाने के लिए विशेष कपडे दस दिन पहले से ही तैयार करा लेते थे उसी प्रकार होली के लिए भी फटे-पुराने कपडे पहले से छांट लिए जाते है ऐसे कपडे देखकर बर्तन वाला भी जिन्हे देखकर दूर से हांथ जोड ले।
होली मे अपना पराया कोई नही देखा जाता। बल्कि शिकार का इंतजार किया जाता है। शिकार का मतलब दूसरे मोहल्ले से गुजरने वाले व्यक्ति। शिकार मिलते ही लोग उस पर झपटते। वह हाथ जोडकर अपनी मजबूरी बताता लेकिन कोई उसके उपर रहम न करता और उसे पकडकर काले सफेद रेग से रंग दिया जाता रंग ऐसे होते है कि एक हफ्ते तक भी आपका साथ न छोडे
यह ही होती है होली की धमाचोकडी हर तरफ रंग ही रंग होता है
यह ही होती है होली की धमाचोकडी हर तरफ रंग ही रंग होता है
मेरी पिछली पोस्ट मे भी आपने होली के गैम देखे थे और होली के शुभ अवसर पर दो बहतरीन गैम लाया हु। आप भी खेले ये गेम और खो जाए रंगो के त्यौहार होली मे।
इस गैम मे आपको अपने की बोर्ड से स्पेस का बटन दबा कर सामने वाले पर पिचकारी से रंग छोडना है और उसके गुब्बारो से बचना है।
इस गैम मे आपको अपने की बोर्ड से स्पेस का बटन दबा कर सामने वाले पर पिचकारी से रंग छोडना है और उसके गुब्बारो से बचना है।
बचपन मे अपनी छत पर खडे होकर बहुत से लोगो को गुब्बारे मारे है मेने। गुब्बारे मार कर मै और मेरे दोस्त छुप जाते थे ताकि कोई हमे देख न ले । इस गैम मे भी आपको बस छत पर खडे होकर नीचे आते जाते लोगो को गुब्बारे मारने है और छूपने की भी जरूरत नही है बेखोफ होकर गुब्बारे मारो।
होली की कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते है अगर आप भी उनमे शामिल हो तो निचे दिए गये फोटो पर क्लीक करे और उसे बड़ा कर के पढ़े आपको होली की पूरी कहानी के बारे में पता चल जाएगी कि होली क्यों बनाई जाती है
रंगो के त्यौहार होली के लिए एक से बढ़कर एक गाने है। जो खास होली के मोके पर ही बजाए जाते है। मै अपनी पसंद का बस एक ही गाना दे रहा हु बाकि होली के ओर बहतरीन गाने सुनने के लिए आपको यहां क्लिक करना पडेगा।
Hori Khele Taghuveera - Baghban
सभी लोगो को होली का इंतजार रहता है वो इसलिए ताकि वो सब पर रंग लगा सके इंतजार तो मुझे भी रहता है लेकिन इसलिए नहीं की मुझे किसी पर रंग लगाना है बल्कि इसलिए की होली वाले दिन जंगलो में घुमने का मजा ही कुछ और है मैं और मेरे भाई बंधू और कुछ दोस्त होली रंगों से नहीं बनाते बल्कि यहाँ चिला के जंगलो में शांत जगह पर जाकर मंदिर के दर्शन करने के बाद खाना बना कर खाने के बाद और शतरंज खेलते हुवे बनाते है हम सब पिछले 5-6 साल से होली ऐसे ही बनाते है और इससे जुडी फोटो मैं अपने ऑरकुट और फेसबुक वाली आईडी पर डालता हु सबके अपने अपने तरीके होते है होली बनाने के मेरा भी अपना तरीका है होली बनाने का यानि बिना रंगों की होली
आज कि पोस्ट में बस इतना ही मिलते है होली के बाद आप सब लोगो को एक बार फिर से होली कि बहुत बहुत शुभकामनाये
आज कि पोस्ट में बस इतना ही मिलते है होली के बाद आप सब लोगो को एक बार फिर से होली कि बहुत बहुत शुभकामनाये
रंग बिरंगी होली, खुशियां लेकर आयी
आपके लिए भर-भर रंगो की झोली
मनाओ सुख, शान्ति व प्रेम की होली
हॅसी-खुशी से पल बिताओ झूलो सुख- आनन्द के झूले में
आपकी हर मुराद हो पूरी जीवन के इस सुन्दर मेले में।
आपके लिए भर-भर रंगो की झोली
मनाओ सुख, शान्ति व प्रेम की होली
हॅसी-खुशी से पल बिताओ झूलो सुख- आनन्द के झूले में
आपकी हर मुराद हो पूरी जीवन के इस सुन्दर मेले में।
फ्री में विडियो कॉल करे
Sunday, January 23, 2011
आज मुझे कंप्यूटर से फ्री में कॉल करने की बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है आप भी देखे इस जानकारी को स्काइप के आने के बाद इंटरनेट के जरिए ऑडियो और विडियो कॉल काफी तेजी से फेमस हुए हैं। इस तरह के कॉल्स में फोन का रोल कंप्यूटर और फोन लाइन का रोल आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन निभाता है। अगर आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन, स्पीकर और वेब कैमरा इंस्टॉल्ड है और ठीक-ठाक इंटरनेट कनेक्शन है तो आप भी स्काइप या उस जैसी किसी दूसरी सेवा को यूज करके दुनिया में कहीं भी फ्री बात कर सकते हैं। बशर्ते, जिससे आप बात करेंगे, वह भी इंटरनेट और स्काइप से जुड़ा हो।
'स्काइप' पर बेस्ड ऑडियो-विडियो कॉल्स में इसी नाम के एक सॉफ्टवेयर का अहम रोल होता है, जिसे (skype.com) से फ्री डाउनलोड कर कंप्यूटर में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह एक आम इन्स्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर जैसा ही दिखता है। इसे डाउनलोड करने के बाद आपसे स्काइप की मेंबरशिप लेने को कहा जाएगा, जिसके बाद आप कभी भी लॉगिन कर स्काइप पर वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं। बस आपको दूसरी जगह मौजूद व्यक्ति की स्काइप आईडी पता होनी चाहिए। 'स्काइप' से आप वीडियो कॉल के अलावा तीन या तीन से ज्यादा लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल, इंस्टैंट मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस तरह की सेवाओं में स्काइप सबसे ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ और फ्री वीडियो कॉल सेवाएं भी हैं, जिन्हें यूज किया जा सकता है।
गूगल टॉक (talk.google.com)
अगर आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन, वेब कैमरा, स्पीकर और इंटरनेट हैं तो आप गूगल की इस सेवा के जरिए भी अपने दोस्तों आदि से बात कर सकते हैं। इसे यूज करने के दो तरीके हैं। गूगल ने वायस और वीडियो चैट के लिए एक छोटा-सा 'प्लग इन' (इंटरनेट ब्राउजर में नया फीचर जोड़ने वाला सॉफ्टवेयर) फ्री उपलब्ध कराया है, जिसे गूगल टॉक (gtalk) की वेबसाइट से डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बाद आप जी-मेल, आई-गूगल और ऑरकुट आदि में साइन-इन करके वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं।
दूसरा तरीका है, 'गूगल टॉक' नामक इंस्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर को यूज करने का, जो कुछ-कुछ 'स्काइप' जैसा ही दिखता है। अपने गूगल अकाउंट से इस पर साइन-इन करके आप गूगल टॉक पर अपने दोस्तों से ऑडियो चैट भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे फाइल ट्रांसफर, टेक्स्ट चैट और ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। जहां प्लगइन के जरिए आप एक-दूसरे के वीडियो भी देख सकते हैं, वहीं गूगल टॉक ऑडियो तक ही सीमित हैं। इसमें वीडियो के लिए आपको प्लग-इन को यूज करना पड़ेगा लेकिन आप मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल नहीं कर सकते।
साइट स्पीड (sightspeed.com)
यह वेबसाइट बिजनेसमैन कारोबारियों के लिए बेहतर क्वालिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सेवा देती है (जिसके लिए फीस ली जाती है) लेकिन आम यूजर्स इससे कंप्यूटर बेस्ड वीडियो कॉल कर सकते हैं। बिजनेस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को भी एक महीने तक फ्री यूज किया जा सकता है। साइट स्पीड का दावा है कि उसकी पेटेंटेड विडियो कॉल सेवा में विडियो और साउंड की क्वॉलिटी बहुत साफ होती है। आईटी की फेम्स मैग्जीन पीसी र्वल्ड ने इसे 2007 के सबसे अच्छे सौ उत्पादों में गिना था। इसका यूज करने के लिए लोजिटेक कंपनी द्वारा डिवेलप 'लोजिटेक विड' सॉफ्टवेयर डाउनलोड (http://bitly/bnWyyQ) और इंस्टॉल करना होता है।
वीओआईपी बस्टर (voipbuster.com)
वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) टेक्नीक पर बेस्ड यह सॉफ्टवेयर भी 'स्काइप' की तरह विडियो चैट की सुविधा देता है, लेकिन सिर्फ दो कंप्यूटरों के बीच ही नहीं। आप चाहें तो इसके जरिए कुछ चुनिंदा जगहों पर लैंडलाइन टेलीफोनों और मोबाइल पर भी अपने कंप्यूटर से फ्री कॉल कर सकते हैं। कुछ अन्य जगहों के लिए यही सुविधा मामूली फीस लेकर दी जाती है। जहां ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, बेल्जियम, मलयेशिया, सिंगापुर, हांगकांग आदि देशों को किए जाने वाले कॉल फ्री कॉल्स की श्रेणी में आते हैं, वहीं भारत और चीन के लिए फ्री सुविधा नहीं है। अपने आईएसडी बिल बचाने के लिए यह एक बेहतरीन जरिया हो सकता है।
ऊवू (oovoo.com)
फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऊवू की सबसे बड़ी क्वॉलिटी है। साइट स्पीड पर जिन सेवाओं के लिए फीस ली जाती है, यहां पर वे भी फ्री उपलब्ध हैं। ई-मेल की तर्ज पर इसको यूज करके अपने दोस्तों को रेकॉर्डेड विडियो मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। इसके लिए भी आपको ऊवू सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। यह सॉफ्टवेयर दूसरे मैसेजिंग सॉफ्टवेयरों और ई-मेल आदि के दोस्तों को भी अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। टेक्स्ट चैट और फाइल शेयरिंग के साथ-साथ आप उन लोगों के साथ भी ब्राउजर बेस्ड वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं, जिनके कंप्यूटर में ऊवू सॉफ्टवेयर इंस्टॉल्ड नहीं है।
जाजा (jajah.com)
यह कंप्यूटर-से-कंप्यूटर के बीच फ्री कॉल करने के साथ-साथ निश्चित संख्या में फोन पर कॉल करने की सुविधा भी देती है। जाजा को यूज कर आप हर महीने एक हजार मिनट तक की फ्री कॉल कर सकते हैं। जो लोग बिजनेसमैन हैं, उनके लिए अलग से चार्जेबल सुविधाएं उपलब्ध हैं। जाजा के काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना जरूरी नहीं है और न ही कानों में हैडसैट लगाने की जरूरत है। वजह, आप अपने फोन को ही इस सेवा के साथ जोड़ सकते हैं, जिससे आप फिक्स्ड लाइन फोन के साथ-साथ मोबाइल पर भी बात कर सकते हैं। जाजा के जरिए बात करने के लिए वेबसाइट पर अपना नंबर डालने के बाद मिलाया जाने वाला नंबर डाला जाता है। इसके बाद आपके फोन पर जाजा की ओर से कॉल आती है और आपको कॉल मिलाए जाने की सूचना दी जाती है। अब जाजा की ओर से दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति के फोन का नंबर मिलाया जाता है और आपकी बात शुरू हो जाती है।
कंप्यूटर के जरिए कॉल करने से पहले यह जरूर पक्का कर लें कि आपने अपने स्पीकर (या साउंड कार्ड), माइक्रोफोन और वेब कैमरे के ड्राइवर आदि सही ढंग से इंस्टॉल कर लिए हैं। अगर बात करते समय ऑडियो या वीडियो संबंधी प्रॉब्लम आती है तो बहुत संभव है कि आपके सिस्टम में जरूरी ड्राइवर मौजूद नहीं हैं। ड्राइवर उस सॉफ्टवेयर को कहते हैं, जो आपके हार्डवेयर और कंप्यूटर के बीच कड़ी का काम करता है। उसके बिना कंप्यूटर नए हार्डवेयर जैसे कैमरा, स्पीकर आदि को नहीं पहचानता।
हाथो की उंगलियों पर बने चित्र
Subscribe to:
Posts (Atom)